बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 114 वे एपिसोड को मन की बात के साथ सदस्यता अभियान के तहत एक बार फिर से पंचायतों में 100 नवीन सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया है। हेमाबंद और सुरकी में डॉ.सौरभ निर्वाणी ने जिम्मेदारी सम्हालते हुए ग्रामीणों के साथ बरगद के नीचे चौपाल लगाकर देश के नाम से संवाद को सुना।
मोदी के मन की बात सुनने के बाद उपस्थित युवाओं और ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की, डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा की भाजपा की सदस्यता महज एक राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं बल्कि सामाजिक समरसता के साथ अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए सजग रहते हुए,देश की संस्कृति की रक्षा और अपने गौरवशाली आध्यात्मिक राजनैतिक इतिहास के प्रति श्रेष्ठता की भावना के साथ राष्ट्र प्रथम का भाव मन में स्थापित करना है।
मन की बात सुनने एकत्रित हुए ग्रामीणों में केशव आडिल, विवेक आडील, कैलाश टंडन,राहुल टंडन, योगेश पुरैना, महेश वारे, शशांक राजपूत, विरेंद्र मार्कण्डेय, किशन वारे, प्रमोद राय, नितिन तिवारी, धर्मेंद्र मार्कंडेय, श्रीकांत मार्कंडेय, बलराम मार्कंडेय, शिकंदर जांगडे, सीताराम विश्वकर्मा, दिनेश बंजारे सहित 119 नए सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।