बलरामपुर

एसपी से मिला सर्राफा संघ का प्रतिनिधिमंडल कहा आरोपी नहीं पकड़े गए तो करेंगे आंदोलन
24-Sep-2024 10:19 PM
एसपी से मिला सर्राफा संघ का प्रतिनिधिमंडल कहा आरोपी नहीं पकड़े गए तो करेंगे आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

बलरामपुर, 24 सितंबर। सर्राफा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल परशुराम सोनी प्रदेश संरक्षक एवं सरगुजा संभाग प्रमुख सर्राफा संघ अध्यक्ष अंबिकापुर सोनार उत्थान समाज सरगुजा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बेंकर वैभव रमनलाल से रामानुजगंज के डकैती के मामले में मुलाकात की।

 उन्होंने बताया राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी भाजपा के तीन बार से पार्षद हैं। सोनार उत्थान समाज रामानुजगंज मंडल के प्रमुख सलाहकार बलरामपुर जिला सर्राफा संघ के जिला प्रभारी हैं। उनके पिता स्वर्गीय जगदीश सोनी रामानुजगंज मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष थे। दिनांक 11 सितंबर 2024 को उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की गई, बंदूक की नोक पर इस घटना से जुड़े अपराधियों की पहचान सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से की जा चुकी है। लगभग पांच लोगों के द्वारा सोने चांदी के जेवर की डकैती की गई है।

राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी की हत्या करने की कोशिश की गई,उनकी सूझबूझ से उनकी जान बची परंतु आज तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं न ही सामान की बरामदगी हुई। पूरे प्रदेश के सराफा दुकानदार इस आस में है कि आज नहीं तो कल पकड़े जाएंगे लेकिन आज तक नहीं पकड़े गए हैं।

हाल ही में सरगुजा संभाग में दो डकैती हुई है, प्रथम डकैती में कुछ घंटे में अपराधी एवं समान बरामदी हो गई है परंतु इस घटना को हुए लगभग 12 दिन बीत गए हैं अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं। यदि अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक से चर्चा के बाद सरार्फा व्यापारियों को अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही डकैत पकड़े जाएंगे एवं सामान भी बरामद होगा।

पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के लिए पूरे जिले के सराफा समाज दुकानदार गए थे, जिसमें प्रमुख रूप से राजेश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरगुजा जिला एवं लुण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज सरगुजा, लीना सोनी सरगुजा संभाग महिला महामंत्री, ओम प्रकाश सोनी बलरामपुर जिला अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज एवं दुकानदार, दिलीप सोनी बलरामपुर जिला सोनार उत्थान समाज, अनिल सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलरामपुर, रजनी सोनी महिला जिला अध्यक्ष बलरामपुर, रोशन सोनी ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर, विशाल सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर, ममता सोनी ब्लॉक अध्यक्ष महिला बलरामपुर एवं सुजीत सोनी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news