बालोद

दल्ली राजहरा से महामाया की सडक़ पर गड्ढे-कीचड़ से चलना दूभर
05-Aug-2024 8:35 PM
दल्ली राजहरा से महामाया की सडक़  पर गड्ढे-कीचड़ से चलना दूभर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 5 अगस्त। दल्ली राजहरा से महामाया की सडक़ पर पैदल, सायकल, दोपहिया, चारपहिया वालों का आना-जाना दूभर हो गया है । प्रतिवर्षानुसार इस बरसात में भी महामाया जाने वाली सडक़ गड्ढों, लाल कीचड़ के दलदल से भर गई है। जिससे उस रास्ते से गुजरना दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा हो गया है।

इस मार्ग से मलकुवर, आढ़ेझर, कोटागांव, हिडकापार, तुयेदंड, महामाया, कुमुडक़ट्टा के ग्रामीणों को दल्लीराझरा से एक मात्र यही सडक़ जोड़ती है। महामाया मंदिर जो कि एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, वो भी इसी मार्ग पर पड़ता है।

इसी मार्ग से बीएसपी प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक आयरन ओर का परिवहन करती हैं, पर न तो बीएसपी प्रबंधन ध्यान दे रही है और न प्रशासन दे रही है। जिससे इस आदिवासी क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। यह सडक़ सात से आठ गांवों एवं कम से कम बीस हजार की आबादी को शहर से जोडऩे का मुख्य साधन है। लगातार आवेदनों के बाद भी बीएसपी द्वारा संधारण न किये जाने से ग्रामीण अब बड़े आंदोलन की तैयारी में है।


अन्य पोस्ट