धमतरी

सडक़ हादसे रोकने संबलपुर बायपास में लगाया ट्रैफिक सिग्नल
19-Jul-2024 2:17 PM
सडक़ हादसे रोकने संबलपुर बायपास में लगाया ट्रैफिक सिग्नल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,19 जुलाई।
संबलपुर -श्यामतराई बायपास प्रारंभ होने पर जंक्शन में यातायात का दबाव अधिक बढऩे पर यातायात को नियंत्रित करने व जंक्शन में वाहनों की गति धीमी करने के लिए एनएचएआई को ट्रैफिक सिग्लन लगाने निर्देशित किया था। संबलपुर बायपास में ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है। इसके अलावा श्यामतराई बायपास में ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है। यह अगले 2 दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही यह सिग्नल काम करना शुरू कर देगा। इससे जंक्शन में दुर्घटना रहित आवागमन करने में सुविधा मिलेगी। 
 


अन्य पोस्ट