दुर्ग

क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किए जाने पर बिफरे सदस्य
14-Jul-2024 4:26 PM
क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किए जाने पर बिफरे सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 जुलाई। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य जमकर बिफरे विखं स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में जिला पंचायत शिक्षा समिति के सभापति को ही नहीं बुलाया गया था जिला पंचायत शिक्षा स्थायी समिति की बैठक में यह मामला गर्माया रहा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं समिति के सभापति अशोक साहू ने कहा कि पाटन में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में क्षेत्र के विधायक को ही आमंत्रित नहीं किया गया। वे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य होने के साथ शिक्षा समिति के सभापति भी है, फिर भी उन्हें कार्यक्रम में बुलाना उचित नहीं समझा गया। इस पर बैठक में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस बारे में पता करेंगे अन्य सदस्यों ने भी इस तरह के उपेक्षा की बात करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा न हो सभी जन प्रतिनिधियों का सम्मान करें।

अतिशेष शिक्षकों की अब तक सूची तैयार नहीं होने पर जताई नाराजगी बैठक में सदस्यों ने शिक्षक विहिन स्कूलों की जानकारी मांगते हुए अध्यापन प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षक की व्यवस्था करने कहा वहीं स्कूल खुल जाने के महीने भर बाद भी अतिशेष शिक्षकों की सूची नहीं प्रस्तुत कर पाने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की।

स्कूलों में शाला भवन व शौचालय निर्माण तथा मरम्मत के कार्य को लेकर शिक्षा विभाग एवं आरईएस के बीच समन्वय के अभाव में कार्य नहीं हो पाने का मुद्दा भी उठा पूर्व में जिला पंचायत सामान्य सभा में भी उपाध्यक्ष अशोक साहू यह मुद्दा उठा चुके है। उन्होंने कहा स्कूल जतन योजना से स्वीकृत कई कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं, वहीं कई अधूरे पड़े हैं इस पर राज्य सरकार ने भी जांच के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लक्ष्मीबाई पूर्व माध्यमिक शाला में 100 विद्यार्थी है मगर उक्त स्कूल के लिए शिक्षकों का सेटअप नहीं होने से यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय है जहां शिक्षक व्यवस्था हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने निर्णय लिया गया।


अन्य पोस्ट