धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 14 जुलाई को शहर के 4 केंद्रों में बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा संचालित करेगी। एक पॉली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक यह परीक्षा चलेगी, जिसमें शामिल होने 1780 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे से केंद्र में प्रवेश मिलेगा। नकल रोकने समेत विद्यार्थियों की निगरानी के लिए 4 पर्यवेक्षक के अलावा उडऩदस्ता टीम का गठन जिला प्रशासन ने किया है।
जानकारी के मुताबिक पीजी कॉलेज धमतरी में 500, शिव सिंह वर्मा शासकीय कन्या कॉलेज में 450, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उमा विद्यालय में 450 एवं नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम उमावि में 380 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सुबह 10.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नहीं मिलेगी। परीक्षा के लिए समन्वयक बनाया गया है, जबकि डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल नोडल अधिकारी है। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी कॉलेज धमतरी द्वारा 4 पर्यवेक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा 4 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया है।
जरूरी दस्तावेज के बगैर नहीं मिलेगा केंद्र में प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में सुबह 9.30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल दस्तावेज परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य होगा, तभी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। अन्यथा नहीं। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सभी केन्द्रों में होगी।