दन्तेवाड़ा

शौर्य स्मृति कप: गीदम बना विजेता
07-Jul-2024 5:01 PM
शौर्य स्मृति कप: गीदम बना विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जुलाई।
दंतेवाड़ा के आउटडोर स्टेडियम चितालंका में शौर्य स्मृति कप क्रिकेट स्पर्धा का निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसमें गीदम ने जिला आरक्षी बल की टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह से गीदम प्रतियोगिता का चैंपियन बना।

जिला आरक्षी बल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां से लक्ष्य का पीछा करती हुई गीदम की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से गीदम की टीम ने डीआरजी को 6 विकेट से धूल चटाई।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चैतराम द्वारा विजेता को 2 लाख और ट्रॉफी से नवाजा गया। इसी क्रम में उपविजेता जिला आरक्षी बल को एक लाख और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।  समारोह हमें नंदलाल मुंडा मी डीआईजी कमलोचन कश्यप दिग विकास कठेरिया, विश्वतोष चतुर्वेदी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी गौरव राय और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट