रायपुर
गर्मी से आमजन के साथ जानवर भी हलाकान
14-Jun-2024 3:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बारिश के इंतजार में तपती गर्मी से आमजन के साथ जानवर भी हलाकान हैं। कलेक्टोरेट गार्डन की इन तस्वीरों में चिडिय़ा को सकोरे में पानी का इंतजार है। तो गर्मी से त्रस्त कुत्ता नल के पास जमा पानी से स्वयं को राहत पहुंचाने के प्रसाय में। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे