रायपुर

नीट घोटाले के लिए तुरंत बने जांच समिति, दोषी किए जाए दंडित - एसएफआई
12-Jun-2024 7:31 PM
नीट घोटाले के लिए तुरंत बने जांच समिति, दोषी किए जाए दंडित - एसएफआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। एस एफ आई ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर रोष व्यक्त करते हुए तुरंत इसकी जांच  समिति गठित कर दोषियो को दंडित करने की मांग की। एस एफ आई नेता गर्व गभने, हर्ष डिंगानी, अल्पिका कन्नोजे, अथर्व अवस्थी ने एक प्रेस बयान में बताया कि आज एस एफ आई के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव  सुरेश मूर्ति को इस मसले पर ज्ञापन सौंपकर  कहा कि नीट परीक्षा  प्रश्नपत्र लीक होने, नतीजों में गड़बड़ी जैसी शिकायतें सामने आईं।

चिंता की बात यह है कि एनटीए ने तब उम्मीदवारों की अपील का पालन नहीं किया और जब परिणाम घोषित किए गए, तो एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि एनटीए ने अचानक बिना किसी परामर्श या पूर्व सूचना के ग्रेस नंबर देने का फैसला किया। यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का कुप्रबंधन हुआ है, लेकिन जब से शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए एनटीए को जिम्मेदारी सौंपी है, तब से कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर विसंगतियां सामने आई हैं। इसे समाप्त कर दिया जाए। और परीक्षा के केंद्रीकरण को ख़त्म कर विश्वविद्यालयों को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की स्वायत्तता देनी चाहिए। और  पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं के लिए अनिवार्य नेट/जेआरएफ स्कोर जैसे निर्णय तुरंत रद्द किए जाने चाहिए।


अन्य पोस्ट