दन्तेवाड़ा
भारतीय किसान संघ की बैठक
09-Jun-2024 10:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 9 जून। भारतीय किसान संघ दंतेवाड़ा की बैठक कटेकल्याण में आहुत की गई, जिसमें ब्लॉक ईकाई गठन एवं सदस्यता संबंधी तथा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ ) के कर्मचारियों के साथ कार्य विस्तार हेतु चर्चा की।
जिले के सभी गांवों के किसानों को संगठन विस्तार तथा सभी किसानों तक योजनाओं को प्रत्येक गांव तक कैसे पहुंचे, इस पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष मधुसूदन ठाकुर, शैलेश अटामी,रमेश यादव, राजेश नाग, ध्रुवा पोड़ीयाम, नंदकिशोर भगत, सुशांत शोरी,राम ठाकुर, सागर मरकाम राजमन ठाकुर, मासा पोड़ीयाम, छनु ताती, सागर मरकाम अनिल नाग, महेश कोवासी सहित अन्य गांव से आए कृषक उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे