बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जून। तुरतुरिया में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं।
जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल राम जानकी लक्ष्मण मंदिर(जो वर्तमान में महर्षि वाल्मीकि आश्रम के रूप में जाना जाता है) मातागढ़ तुरतुरिया हिल स्टेशन आजकल अवैध शराब विक्रेताओं का नया ठिकाना बन गया है। यहां बड़ी संख्या में छुट्टियों के दिन व अन्य दिनों में पर्यटक आते हैं।
यहां लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। वर्तमान में मातागढ़ की सीढिय़ों से लेकर बालमदेही नदी किनारे तक करीब 40 दुकाने हैं। यहीं पर चार-पांच व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।
तुरतुरिया मंदिर मातागढ़ राम जानकी लक्ष्मण मंदिर एवं पर्यटन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक प्रदूषण नदी में गंदगी बढ़ रही है। साथ ही अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। जिसकी शिकायत पुलिस थाना कसडोल में मौखिक रूप से कई बार कई लोगों के द्वारा की गई है। किंतु कार्रवाई नहीं हो रही। यहां दिन शाम के वक्त लड़ाई झगड़े के कारण वातावरण अशांत हो जाता है।
पर्यटन स्थल का काम रुका
तुरतुरिया में पर्यटन को बढ़ावा देने पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति कांग्रेस के कार्यकाल में हुई थी। जिसमें तकरीबन ढाई करोड़ के कार्य से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण एवं अन्य सुंदरी कर संबंधी कार्य किए गए हैं। बाकी काम अधूरे पड़े हैं। वन विभाग द्वारा स्थानीय दुकानदारों को दुकान बनाकर देने की बात वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कही गई थी, वह काम भी लटक गया है।