रायपुर

तप कल्याणक दिवस मना
18-May-2024 7:42 PM
 तप कल्याणक दिवस मना

रायपुर, 18 मई। शनिवार को प्रात: श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया। साथ ही लघु शांति धारा की गई। तत्पश्चात आरती कर अष्ट द्रव्यों से देव शास्त्र गुरु पूजन  एवं महावीर स्वामी पूजन कर तप कल्याणक दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से श्रेयश जैन ,प्रवीण जैन,प्रणीत जैन,नीरज जैन,पलक जैन के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट