रायगढ़
जामपाली खुली खदान में सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन
11-May-2024 2:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मई। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वावधान में सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र की टीम ने जामपाली खुली खदान में सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन किया।
सुचेतना महिला समिति की अध्यक्ष रीना पांडे के दिशानिर्देशन में जामपाली खुली खदान के काली मंदिर प्रांगण में समाज के प्रति सेवा भावना से समर्पित के तहत प्याऊ स्टाल की शुभारम्भ किया गया, जिसमें जल जीरा, रसना,आम का पन्हा तथा तरबूज की सेवा साथ शुरुवात की गई।
कार्यक्रम में सुचेतना महिला समिति की वृंदा चौबे, स्नेहा अटल, मंजू अहिरवार, कल्याणी प्रधान, रोशनी लम्बा, भारती साहू, मधुमती बनर्जी, सरिता कश्यप, एवं अनसुईया की गरिमामयी उपस्थित रहीं। सुचेतना महिला समिति रायगढ़ खदान क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे