‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी। ग्राम ओटेबंध में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज को नई दिशा के साथ-साथ नई सोच भी दी।
संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोडक़र हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। संत रविदास ने देश में फैले ऊंच-नीच के भेदभाव और जाति-पात की बुराईयों को दूर करते हुए भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बाधने का काम किया था। संत रविदास द्वारा बनाए गए दोहों व पदों से आमजन मानस का उद्धार हुआ है।
इस अवसर लुकेश वर्मा, दयासिंह वर्मा, हरिराम साहू सरपंच, मिथलेश वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेमेतरा, बोधन साहू, धनजय साहू, जयप्रकाश साहू, भावसिंह राज पूर्व सरपंच, तुलसी दौडिय़ा, विमल कर्मकार, आनदराम लहरे, दुर्गा सिवारे, बीरेंद्र तुर्काने,श्याम प्रकाश, भुवन लहरे, गोवर्धन लहरे,प्रेम मिर्जा, आजू रसेल, जयप्रकाश राज, दीनदयाल लहरे, रमेश आदि उपस्थित थे।