नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू नवापारा नगर के बंगानी परिवार के निवास पहुंचे। यहां साहू ने बंगानी परिवार के शांतिलाल बंगानी के निधन पर दु:ख जताते हुए पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिवार के सदस्यों के प्रति ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान साहू ने कहा कि बंगानी परिवार दशकों से नगर का समाजसेवी परिवार रहा है। इस परिवार के पूर्वज और उनके बाद वर्तमान पीढ़ी नि:स्वार्थ भाव से परोपकार के कार्य में लगे हुए हैं। स्वर्गीय शांतिलाल बंगानी भी जब तक जीवित रहे पारिवारिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के अलावा लगातार समाजसेवा में जुटे रहे। चूंकि बंगानी परिवार से मेरा पूर्व से पारिवारिक संबंध रहा है लिहाजा उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।