‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर रेप को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग को मुंबई में होने की सूचना मिली। जिस पर थाना फिंगेश्वर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर मुंबई के लिए रवाना हुए। जहां से नाबालिग बच्ची को सुरक्षित लाया गया।
वहां अपहरण के मामले में आरोपी मोहम्मद हाफिज शेख (30)मानखुर्द महाराष्ट्र नगर शांति नगर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाबालिग से रेप की बात सामने आई। आरोपी लगातार पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।