कवर्धा

गर्भवती प्रेमिका ने की खुदकुशी, फरार प्रेमी 11 माह बाद गिरफ्तार
28-Jul-2023 9:49 PM
गर्भवती प्रेमिका ने की खुदकुशी, फरार प्रेमी 11 माह बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 जुलाई।
प्रेमी द्वारा प्रेमिका को 8 माह की गर्भवती हालात में छोडक़र भाग जाने से समाज में बदनामी की डर से परेशान व प्रताडि़त होकर जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी  प्रेमी को करीब 11 माह बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रेमी आरोपी शंभू उर्फ राहुल परते ग्राम पंडरिया द्वारा 19 वर्षीय प्रेमिका को 8 माह की गर्भवती कर पत्नी बनाकर अपने घर ले जाकर छोडक़र कहीं भाग गया। प्रेमी शंभू के इस कृत्य से मृतिका अपने को बेसहारा व बदनामी से परेशान व प्रताडि़त होकर शंभू के घर में 19 अगस्त 22 की रात में जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जांच पर शंभू उर्फ राहुल परते (20) के विरुद्ध धारा 306 भादवि घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी प्रेमी घटना के बाद से फरार था। 

पुलिस अफसरों के  मार्गदर्शन, थाना प्रभारी रेंगाखार कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी  शंभू उर्फ राहुल परते को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उसे जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news