‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जुलाई। जिले में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय मिशन परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 24 जुलाई तक किया जाएगा जिसके अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक लक्ष्य दंपत्ति पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सेवादाता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान चिन्हांकित ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता हेतु ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ का आयोजन किया जाएगा। जन सामान्य को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी हेतु ऑपरेशन किया जायेगा। इस वर्ष की थीम ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ के आधार पर लोगों को जागरूक किया जाएगा आज जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, खंड चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राजेश राय, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम डॉ. प्रियंका सक्सेना, मुख्य लिपिक श्री नेताम, आर एम एन सी एच सलाहकार अंकित सिंह मौजूद थे।