‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई। ऑनलाईन ठगी के शिकार हुए पीडि़त को सायबर सेल दंतेवाड़ा के प्रयास से ठगी की पूरी रकम (1,85,800/-रू) वापस मिली। पीडि़त ने दंतेवाड़ा पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी चिपरू किरन्दुल जिला दंतेवाड़ा के खाते से 25 जून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल के माध्यम से प्रार्थी को काल कर एयरटेल का डीटीएच एकाउंट अपडेट करने के नाम पर प्रार्थी के मोबाईल पर रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवाकर 1,85,800/- रू. की आनलाईन ठगी की गयी थी। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत थाना किरंदुल एवं सायबर सेल, दंतेवाड़ा में की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा को उक्त राशि को होल्ड कर प्रार्थी के खाते में वापस जमा करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सायबर क्राईम पोर्टल https://cyberpolice.nic.in के मध्यम से एवं संबंधित बैक से संपर्क कर प्रार्थी के ,खाते से आनलाईन ठगी हुये राशि 1,85,800/- रू. को वापस प्रार्थी के खाते में जमा करवाया गया।