दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। देश भर में 2047 तक सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय बसाक, सिविल सर्जन आर एल गंगेश और डॉ. राजेश राय की उपस्थिति में सिकलसेल के रोगी को पहचान कार्ड वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 1408 सिकल सेल एनीमिया के रोगियों को चिन्हित किया गया है। उनके उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की जाएगी।