दन्तेवाड़ा

बेरोजगारी भत्ता योजना, हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित
30-Jun-2023 8:51 PM
बेरोजगारी भत्ता योजना, हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुक्रवार को बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त का अंतरण युवाओं के खाते में किया गया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि राज्य शासन द्वारा अपना वादा निभाते हुए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का तीसरा किस्त दिया जा रहा है।  इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं ताकि आप अपना हुनर के साथ काम भी शुरू कर सकें। और प्रदेश में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त 4 हजार युवाओं को  तीन माह में स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है। 

दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल के द्वारा पात्र बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में तृतीय किश्त 32 लाख रूपए का अतंरण किया गया। जिसमें दंतेवाड़ा जिले में कुल आवेदन 974, थे। जिसमें भौतिक सत्यापन के पश्चात पात्र हितग्राही 950 दर्ज किया गये है।

इसी प्रकार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1014 हितग्राहियों के खाते में  2 करोड़ 61 लाख 7 हजार रूपये की राशि अंतरण किया गया। 

इस कड़ी में आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में क्षेत्र की विधायक  देवती कर्मा, कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ कुमार सीईओ और पात्र हितग्राही मौजूद थे।

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राही क्रमश: समलू राम, मनीराम वेको, रमिला कश्यप ने बेरोजगारी भत्ते मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसके साथ ही वे कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हंै।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news