‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 अप्रैल। ग्राम डोंगीतराई में गुरु गोविंद सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। हास्य व्यंग्य, ओज, श्रृंगार से परिपूर्ण काव्य सम्मेलन का शुभारम्भ भागवत मंच की पूजा अर्चना के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे की वंदना से प्रारंभ हुआ जिसे कवि रोहित साहू, माधुर्य ने अपनी मखमली आवाज से सजाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया तो कवि मकसुदन साहू, बरिवाला ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर लाजवाब रचना पेश किया। मशहूर कवि श्रवण कुमार साहू, प्रखर ने हास्य व्यंग्य की छोटी-छोटी टुकडिय़ों के साथ माहौल बनाये रखा। उन्होंने अनेक समसामयिक घटनाओ पर कटाक्ष करते हुए लोगों के रोमांच को ऊँचाई प्रदान किया। कवि रोहित माधुर्य ने हास्य के साथ साथ दार्शनिक अंदाज में बेहतरीन रचना प्रस्तुत करके खूब वाहवाहि बटोरी।
युवा कवि छग्गु याश अडिल ने हास्य के साथ-साथ श्रृंगार के माध्यम से मंच को झकझोर वाली लाजवाब प्रस्तुति दी। भावुक कवि मोहन लाल मानिकपन ने गंभीर अंदाज में अपनी सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ करते हुए ताबड़तोड़ प्रस्तुति देकर लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि किशोर निर्मलकर ने नये एवं जबरदस्त अंदाज में हास्य व्यंग की गरमागरम प्रस्तुति देख सुन कर लोगों ने तारीफ करते हुए खूब ताली बजाई।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नोहर दास मानिकपुरी सेवानिवृत सीईओ ने किया। इस अवसर पर आमंत्रित कवियों को आयोजन समिति के द्वारा श्रीरामनामी दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं नगद राशि प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेदवती जीवन लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई, ताम्रध्वज साहू, कुमारु साहू, झम्मन निर्मलकर, नोहर दास मानिकपुरी, सुरेश साहू, मेहतरू साहू, अमरचन्द् साहू, मेनका साहू, पूर्णिमा मानिकपूरी, दिनेश, छबि, मोहन लाल, हिरावन साहू सहित समस्त ग्रामवासियों का सक्रिय योगदान रहा।