‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। धर्म नगरी राजिम में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज शामिल हुए।
शोभायात्रा में खुली जीप में सवार महासभा के प्रांतीय प्रमुख ठा.बजरंग सिंह एवं पदाधिकारियों सहित महाराणा प्रताप के वंशजों का स्वागत पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के नेतृत्व में राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री डॉ. दिलीप साहू, रामकुमार साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, सोहन साहू, खोमन साहू द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया।