सक्ति

संगीत स्पर्धा में रवि यादव ने जीता द्वितीय पुरस्कार
17-Jan-2023 4:47 PM
संगीत स्पर्धा में रवि यादव ने जीता द्वितीय पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 जनवरी।
तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट जिला कोरबा में तृतीय स्थान प्राप्त कर धमाका करने वाले  कराओके क्लब सक्ती के बेहतरीन सिंगर रवि यादव ने जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ मुख्यालय में आयोजित होने वाले कराओके कंपटीशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया जहां उसके दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कराओके क्लब सहित सक्ती अंचल में संगीत प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

वहीं इस संबंध में रवि यादव का कहना है कि सिंगिंग का शौक बचपन से ही है पहले मैं कोरबा में कुछ मंच पर अपना प्रदर्शन दिया था। उसके पश्चात सक्ती आने पर कराओके क्लब सक्ती से जुड़ कर लगातार प्रैक्टिस कार्यक्रम में भाग लिया तथा कराओके क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में मुझे सिंगिंग का अवसर प्राप्त हुआ। इसके अलावा सक्ती अंचल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुझे गायकी के लिए आमंत्रित किया गया। वर्तमान समय में तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट जिला कोरबा द्वारा आयोजित की गई जिसमें मुझे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ में कराओके कंपटीशन में मुझे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने सक्ती अंचल के समस्त संगीत प्रेमियों को उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ज्ञात हो कि जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय में कराओके कंपटीशन क्रमश: 7 दिसंबर, 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी 2023 को आयोजन समिति की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें क्वालीफाई राउंड में सफलता प्राप्त करते हुए रवि यादव ने अंतिम 10 सिंगरों में अपनी जगह बनाई। जिस का फाइनल 15 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के विद्यालय प्रांगण में हुआ। जिसमें अतिथि  गिरीश देवांगन अध्यक्ष खाद्य आयोग, ज्योति किशन कश्यप सदस्य खाद्य आयोग तथा नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर केसरवानी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष शत्रुघ्न दास महंत एवं नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षदों के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुर्ग, भिलाई, कोटा, बिलासपुर, पाली, कटघोरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भटगांव, जैजैपुर, अकलतरा, शिवरीनारायण एवं अन्य स्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news