नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास नाबालिग घर से शौच के लिए निकली थी। तभी ग्राम के प्रदीप रात्रे ने पीडि़ता को बेइज्जत करने की नीयत से हाथ बाह पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। पीडि़ता आरोपी क ीनीयत देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी पीडि़ता का भाई को आते देख आरोपी भाग निकला।
नाबालिग पीडि़ता ने थाना पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता कीे रिपोर्ट पर नवापारा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी प्रदीप रात्रे के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।