जान्जगीर-चाम्पा

कराओके क्लब के सदस्यों का सम्मान
18-Oct-2021 7:02 PM
कराओके क्लब के सदस्यों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 18 अक्टूबर।
नगर पंचायत बाराद्वार में संगीत प्रेमियों के द्वारा कराओके क्लब सक्ती के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर कराओके क्लब के कलाकारों सदस्यों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि बाराद्वार रेलवे स्टेशन के समीप राठौर कॉलोनी में कटकवार फैमिली के यहां संगीत का आयोजन रखा गया था जहां मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल बाराद्वार के संचालक एवं समाजसेवी शरद केडिया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर सर्वप्रथम सक्ती  कराओके क्लब के सदस्य गायक कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वही मुख्य अतिथि शरद केडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कराओके क्लब सक्ती के गायक कलाकारों सदस्यों ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से एक पहचान एक मुकाम हासिल किया है हम सभी मां सरस्वती के पुजारी हैं और आपने मुझे यहां आमंत्रित कर जो सौभाग्य दिया है उसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूंगा उन्होंने कहा कि मैं समाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने का प्रयास करता हूं मैं यह चाहता हूं कि कहीं भी कोई अच्छा कार्य हो रहा हो तो उसे सहयोग किया जाए उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तित्व विकास को मैं अधिक महत्व देते हुए कार्य करना पसंद करता हूं क्योंकि व्यक्ति से ही समाज बना है और व्यक्ति के विकास से ही समाज का विकास संभव हो सकता है उन्होंने आगे कहा कि बाराद्वार में  शिक्षा के क्षेत्र में किसी विशेष तरह की उपलब्धि नहीं होने के कारण मन में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा थी यही कारण है कि सर्वप्रथम मेरे द्वारा फ्रेंचाइजी लेकर एक स्कूल प्रारंभ किया गया उसके पश्चात विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल बाराद्वार के नाम से एक व्यवस्थित स्कूल प्रारंभ की गई जो वर्तमान समय में बाराद्वार अंचल के छात्र छात्राओं को व्यवस्थित शिक्षा देने में अपना योगदान निभा रही है उन्होंने कहा कि कराओके क्लब के द्वारा संगठन बनाकर संगीत के क्षेत्र में छुपे हुए कलाकारों को आगे लाकर उनके प्रतिभा को निखारने के लिए जो प्रयास किया है वह प्रशंसा के योग्य है उन्होंने कहा कि भविष्य में कराओके क्लब को किसी भी तरह की सहयोग की जरूरत पड़ती है तो हम  हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे इस दौरान संगीत की श्रृंखला में रवि यादव ने शिरडी वाले साईं बाबा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में अजय कटकवार एवं मनोज सरकार ने डुएट गाना गाकर सभी को रोमांचित किया वही मनीष आदित्य एवं दीपांशी तथा  विनय कटकवार एवं श्रद्धा कटकवार ने भी डुएट गाना गाकर सभी को प्रभावित किया है कार्यक्रम में पारस बघेल रामप्रकाश जाफरी राजेंद्र बेहरा विक्रम सिंह राज हरीश दुबे रचना कटकवार एवं निरंजन यादव ने अपनी गायकी से समा बांधा कार्यक्रम में कटकवार परिवार एवं संगीत प्रेमियों के द्वारा कराओके क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद केडिया ने कराओके क्लब के सदस्य हरीश दुबे मनोज सरकार विक्रम सिंह राज निरंजन यादव रामप्रकाश जाफरी पारस बघेल रवि यादव एवं राजेंद्र बेहरा को गिफ्ट देकर सम्मानित किया सम्मान की अगली कड़ी में अजय कटकवार एवं मनीष आदित्य को भी सम्मानित किया गया
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news