बलौदा बाजार

कसडोल में 5वीं बार गरबा उत्सव की रही धूम छत्तीसगढ़ी गीतों का गरबा में हुआ समावेश
17-Oct-2021 6:44 PM
कसडोल में 5वीं बार गरबा उत्सव की रही धूम छत्तीसगढ़ी गीतों का गरबा में हुआ समावेश

गरबा परिधान में थिरकीं विधायक शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 17 अक्टूबर।
नगर कसडोल में पहली बार छत्तीसगढ़ी गीतों का समावेश कर 3 दिवसीय गरबा डांस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारंंपरिक वेशभूषा धारण कर महिलाओं युवतियों के साथ शामिल हुईं।

नगर पंचायत कसडोल में नवरात्रि के अवसर पर मां अम्बे सुआ-गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय गरबा का आयोजन 13,14 एवं 15 अक्टूबर को रखा गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक- युवतियां, एवं बच्चे शामिल हुए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, गरबाप्रेमियों एवं नगरवासियों ने आनंद लिया। त्रिदिवसीय इस गरबा उत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति व छत्तीसगढ़ी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। अंतिम दिवस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम की मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू रही, जिन्होंने स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानस पांडे सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों सहित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गीत संगीत में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु गरबा किया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदाय किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ परंपराओं संस्कृति तीज त्योहार को सहेजने का कार्य कर रही है। अंतिम दिवस गरबा खेलने व उत्सव देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जो कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने जय अम्बे गरबा समिति के सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं दी।

मां अम्बे सुआ-गरबा उत्सव समिति कसडोल के अध्यक्ष श्री विमल अजय ने बताया कि शानदार आयोजन का यह 5वां वर्ष है, जिसके लिए नगरवासियों के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों में अच्छा खासा उत्साह रहता है और सभी का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस साल 500 प्रतिभागियों ने आयोजन में भाग लिया तथा आगे भी ऐसा आयोजन होता रहेगा, उन्होंने उपस्थितजनों एवं अतिथियों का सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार सेन जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना, राम खिलावन डहरिया, मोहरसाय चेलक, सेवती कैवर्त्य, विकास यादव, कमलेश साहू, सुरेंद्र साहू, चंदन साहू, नीरेंद्र क्षत्रिय, देवेंद्र साहू, बसंत श्रीवास, नोमेश साहू, छत राम साहू, हरिराम कैवत्र्य, तरुण पड़वार, ललिता यदु, संतोष वर्मा, प्रशांत जायसवाल, लक्की मिश्रा, छोटा चौहान, मितेश चौहान, अभिषेक कुर्रे, राजा विश्वकर्मा, अनीश निषाद, प्रितेश पटेल, सुयश तिवारी, शेर सिंग धु्रव, बनारसी चौहान, इस्वर यादव, हेमेश दास, आयोजक समिति सभी सदस्य मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news