बिलासपुर

कोटा नगर में विजयादशमी धूमधाम से मनी
17-Oct-2021 6:41 PM
कोटा नगर में विजयादशमी धूमधाम से मनी

जीवंत झांकी का नगर भ्रमण कर रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड( कोटा ), 17 अक्टूबर। 
नगर में विजयदशमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर दशहरा समिति हटरी चौक के द्वारा जीवंत झांकी राम, लक्ष्मण, भरत, शुत्रहन, भक्त हनुमान, राम दरबार, सजाकर निकाली गई, जो पूरे कोटा नगर रेलवे स्टेशन से चंडी चौक, महाशक्ति, जय स्तंभ नाका से डाकबंगला से पड़ावपारा तक बाजे-गाजे के साथ मंडी के पास रावण दहन के लिए पहुंची।

गौरतलब है कि कोटा नगर में वर्षों पुरानी परंपरा है कि यहां चलित रावण- कुंभकर्ण का विशाल पुतला बनाकर बाजे गाजे के नाचते हुए नगर भ्रमण कराकर जीवंत झांकी श्रीराम द्वारा रावण और कुंभकर्ण का दहन किया जाता है।

इस बार करोनाकाल के चलते बहुत ही कम झांकी बनाई गई थी। पहले कोटा में ही ऐसी परंपरा थी कि दशहरा की झांकी को दूसरे दिन बिलासपुर शहर के दुर्गा विसर्जन के लिए ले जाते थे, रात भर समिति के चयन समितियों द्वारा झांकी की लागत की बोली लगाकर अपने-अपने पडांल में ले जाते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से नगर दशहरा पर्व में झांकी की लागत नहीं मिलने से कोटा में झांकी निकालने की परंपरा महंगाई के कारण कम होती जा रही है।

नगर दशहरा समिति सदस्यों द्वारा सभी दुर्गा पंडालों और झांकी को मैडल और सम्मानित कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news