रायपुर

भाजपा ने कवर्धा-पत्थलगांव घटना की मांगी न्यायिक जांच
17-Oct-2021 5:52 PM
  भाजपा ने कवर्धा-पत्थलगांव घटना की मांगी न्यायिक जांच

प्रदेश में फल फूल रहा नशे का कारोबार-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अक्टूबर। भाजपा ने कवर्धा और पत्थलगाँव की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने दोनों घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके साथ ही पत्थलगांव में कुचलने से मृत व्यक्ति के परिवार और 1 करोड़ एवं घायल लोगों को 50 लाख की मुआवजा राशि देने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में नशे का कारोबार फल फूल रहा है, और इसमें कांग्रेस के कई बड़े चेहरे लिप्त हैं।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और संजय श्रीवास्तव ने एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखीमपुर खीरी और पत्थलगाँव की घटना को जोडऩे पर सवाल उठाए। छत्तीसगढ़ जो शांति का टापू कहलाता था अब अपराधों का गढ़ बन गया है। गांजे से भरी गाड़ी ने पत्थलगांव में लोगों को कुचला जिसमें 1 की मौत हो गई, और 16 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कवर्धा के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में और पत्थलगाँव की घटना को प्रदेश सरकार कैसे एक तराजू में तौल सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो बड़ी घटना घट गई, लेकिन प्रदेश सरकार को राजनीति करने से फुर्सत नहीं है।

शिव रतन शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में प्रदेश सरकार के संरक्षण में अवैध कार्य गोरखधंधा तमाम अपराध फल फूल रहे हैं। जिस तरह सरकार की ओर से बयान आ रही है, बिल्कुल चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि गांजा ओडिसा से लाया जा रहा था, गाड़ी मध्य प्रदेश की है तो फिर छत्तीसगढ़ का बैरियर आखिर कैसे तस्कर पार कर निकल गए? प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news