कोरिया

सरपंच-सचिव पर फर्जी तरीके से राशि के आहरण का लगा आरोप
16-Oct-2021 8:42 PM
 सरपंच-सचिव पर फर्जी तरीके से राशि के आहरण का लगा आरोप

शिकायत देकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 16 अक्टूबर। जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टेंगनी के पंचगणों एवं ग्रामीणों के द्वारा सरपंच सचिव के विरूद्ध कलेक्टर कोरिया से फर्जी तरीके से राशि आहरित कर पंच पति को प्रदान किये जाने के संबंध में शिकायत देकर सरपंच सचिव के विरूद्ध गलत तरीके से राशि भुगतान की जॉच कर कडी कार्रवाई की मांग की गयी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर केा भी दी है।

इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टेंगनी में 4 अक्टूबर को सरपंच के विरूद्ध पंचगणों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर को दिया गया था। इसके दूसरे ही दिन सरपंच द्वारा वार्ड क्रमांक 7 के पंच के पति को ग्राम पंचायत के बिना प्रस्ताव किये ही फर्जी तरीके से डेढ़ लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। शिकायत में पंचगणों ने उल्लेख किया है कि जिस पंच के पति को डेढ़ लाख रूपये का चेक दिया गया वह ना तो किसी प्रकार का सामग्री विक्रेता है और न ही किसी प्रकार का आपूर्तिकर्ता है। जिसे किस आधार पर बडी राशि का चेक प्रदान किया गया। शिकायत में बताया गया कि बीते 11 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा की बैठक में वार्ड पंच व ग्राम वासियों के द्वारा पंच पति को किस आधार पर बड़ी राशि का भुगतान किया गया पूछे जाने पर सचिव द्वारा जानकारी दी गयी कि राशि कचरा प्रबंधन कार्य के लिए भुगतान किया गया और यह राशि सरपंच के मौखिक आदेश पर दिया गया। जिसके संबंध में कोई भी बिल व्हाउचर नहीं लगाया गया है। इस तरह फर्जी तरीके से बडी राशि का भुगतान के मामले में पंचगणों ने कलेक्टर ने मामले की उचित जांच कर सरपंच सचिव के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। 

पंचों के खरीद फरोख्त के आरोप

ग्राम पंचायत टेंगनी के पंचगणों ने कलेक्टर कोरिया को दिये गये अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि जिस दिन पंचगणों द्वारा सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर को दिया गया उसके दूसरे ही दिन पंच पति को डेढ़ लाख रूपये की राशि का चेक दिया गया। जिससे कि पंचगणों ने कलेक्टर को दिये शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सरपंच के आदेश पर सचिव के द्वारा पंचों की खरीद फरोख्त के लिए डेढ़ लाख रूपये का चेक जारी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news