कोरिया

कर्मघोघेश्वर धाम को विकसित करने विधायक ने 49 लाख की सडक़ का किया भूमिपूजन
16-Oct-2021 5:37 PM
कर्मघोघेश्वर धाम को विकसित करने विधायक ने 49 लाख की सडक़ का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 16 अक्टूबर।
कर्मघोघेश्वर धाम को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने बीड़ा उठाया है। इसी के तहत विधायक श्री कमरों ने विजयादशमी के दिन शुभ मुहूर्त में कर्मघोघेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत 49 लाख की लागत से बनाने वाली सडक़ का भूमि पूजन किया है ।

कर्मघोघेश्वर धाम विधायक श्री कमरों के गृह ग्राम साल्ही के अंतर्गत स्थित है जो दिनोंदिन बड़े पैमाने पर लोगों के आस्था का केंद्र बनते जा रहा है ।  विधायक श्री कमरो अपने क्षेत्र के समुचित विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का भी कायाकल्प करने में लगे हुए है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में हरचौका को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृति प्रशासन स्तर से कराई है हरचौका आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के पर्यटन के नक्शे में अपना अहम स्थान बना सकेगा। श्री कमरों इसके साथ ही शिव धारा, जटाशंकर, सिद्ध बाबा धाम को विकसित करने का बीड़ा उठाया है और इसी के साथ अपने गृह ग्राम साल्ही में स्थित कर्मघोघेश्वर धाम को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का बीड़ा उठाया है। श्री कमरों ने प्रथम कड़ी में कर्मघोघेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत 49 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का भूमि पूजन कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।   आने वाले दिनों में कर्मघोघेश्वर धाम भी अपने अलग ही स्वरूप में दिखाई देने लगेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news