बलरामपुर

उदय शांति बालगृह के बच्चों को कराया
13-Oct-2021 8:26 PM
उदय शांति बालगृह के बच्चों को कराया

नगर के साथ तातापानी का भ्रमण

बलरामपुर,13 अक्टूबर। सरगुजा संभागायुक्त जिनेविवा किंडो, बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के द्वारा बलरामपुर स्थित उदय शांति बालगृह में निवासरत बच्चों को दशहरा के अवसर पर नगर के साथ-साथ तातापानी का भ्रमण कराया गया।

बलरामपुर पहुंचीं सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री किंडो, कलेक्टर श्री कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ आज उदय शांति बालगृह में निवासरत सभी बच्चों से रूबरू हुए, जिसके पश्चात सभी ने मिलकर बच्चों को बलरामपुर नगर भ्रमण के साथ-साथ तातापानी भ्रमण कराया और तातापानी की विशेषताओं के बारे में बच्चों को बताया गया।

तातापानी स्थित विशाल शिव की प्रतिमा एवं तातापानी परिषद स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में बच्चों सहित अधिकारियों ने भी माथा टेका और सभी की खुशहाली की कामना की। बच्चे अपने बीच आयुक्त, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को पाकर काफी खुश हुए।

उदय शांतिबालगृह के संचालक प्रभाकर द्विवेदी के द्वारा बलरामपुर पहुंची संभागायुक्त  व कलेक्टर को बच्चों के साथ जाकर स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट दिया गया।

 सभी ने बच्चों को आश्वस्त कराया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ी है और हरसंभव उनकी मदद की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news