बलरामपुर

कवर्धा घटना को लेकर विहिप का धरना-प्रदर्शन
13-Oct-2021 8:25 PM
 कवर्धा घटना को लेकर विहिप  का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,13 अक्टूबर। बलरामपुर के नए सप्ताहिक बाजार के समीप विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कवर्धा में हुए मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व अन्य संगठनों के साथ-साथ भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने भी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर कवर्धा में हुए मामले की कड़ी निंदा की।

सभा के माध्यम से उपस्थित लोगों के द्वारा कवर्धा मामले की निंदा करते हुए न्यायिक जांच कराने की मांग की गई।  विश्व हिंदू परिषद के द्वारा मुख्यालय में रैली की तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर रोक दिया। जिसके बाद उपस्थित पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के द्वारा बलरामपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर पंचायत रामानुजगंज के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि जो घटना घटी है, नितांत निंदनीय है। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद धर्म जागरण के माध्यम से सनातन धर्म के लोगों के द्वारा सार्वजनिक रूप से धर्म रक्षा मंच के तले उस घटना की निंदा की जा रही है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को इस बात के लिए आगाह किया जा रहा है कि आप छत्तीसगढ़ की अस्मिता को खत्म करना बंद करें। हिंदू समाज को दबाने की कोशिश न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news