बालोद

कवर्धा घटना के विरोध में विहिप का धरना
13-Oct-2021 5:15 PM
कवर्धा घटना के विरोध में विहिप का धरना

बालोद, 13 अक्टूबर। कवर्धा घटना के विरोध में शहर के जय स्तंभ चौक में एक दिवसीय आक्रोश धरना प्रदर्शन किया गया, जहां पर सभी ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य अतिथि त्रिवेदी दास महाराज ने कहा कि भगवा ध्वज का अपमान किया जा रहा है और जिम्मेदार चुप हैं। विहिप के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कवर्धा घटना में पुलिस ने पक्षपात करते हुए एकतरफा कार्रवाई की है।
आगे कहा कि भगवा ध्वज का अपमान किया गया है और विश्व हिंदू परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाले समय में और भी बेहतर रणनीति से तैयार की जा रही है और जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, यह आंदोलन और आगे अनवरत जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news