जान्जगीर-चाम्पा

जस गीतों पर झूमे भक्त
13-Oct-2021 3:43 PM
जस गीतों पर झूमे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 13 अक्टूबर।
नगर पालिका सक्ती सीमा से लगे ग्राम पंचायत पोरथा के दर्री पारा दुर्गा उत्सव समिति के आमंत्रण पर कराओके क्लब सक्ती के द्वारा जस गीत एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। बड़ी संख्या में  लोग भक्ति गीत एवं जस गीत का आनंद उठाते रहे
पोरथा दर्रीपारा दुर्गोत्सव समिति के द्वारा आकर्षक रूप से पंडाल सजा कर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है। कल रात्रि समिति द्वारा आमंत्रण मिलने पर पहुंचे कराओके क्लब के सदस्यों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तत्पश्चात जस गीत एवं भक्ति गीत की श्रृंखला प्रारंभ हुई।

सर्वप्रथम रवि यादव के द्वारा भगवान गणेश की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जहां पंखिड़ा पंखिड़ा,  कोरी कोरी नरियर चढ़े, रामजी की निकली सवारी, चैत के महीना दाई आबे मंझनी, जैसे भक्ति गीत एवं जस गीत में श्रद्धालु थिरकते रहे, वहीं रात्रि 12 बजे कराओके क्लब के सदस्य एवं दर्रीपारा दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने मिलकर सामूहिक रूप से मां दुर्गा की पुन: आरती की।

कार्यक्रम में मंच संचालन हरीश दुबे एवं निरंजन यादव के द्वारा की गई। वही क्लब के अन्य सदस्यों पारस बघेल मीना मरावी रवि यादव साहिल सिंह मनोज सरकार सीताराम चौहान विनोद राठौर श्याम अवतार साहू  ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर दर्री पारा दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी नरेंद्र राठौर ने कराओके क्लब के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस वर्ष मां दुर्गा पंडाल के समक्ष  कराओके क्लब के द्वारा जस गीत एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई, वह बहुत ही प्रशंसनीय रहा।
इस अवसर पर समिति के सदस्य नरेंद्र राठौर, बिहारी लाल राठौर, गोवर्धन राठौर, हेमलाल राठौर, रवि चंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, संतोष राठौर, अशोक राठौर, कीर्ति राठौर, पर्सन राठौर, पवन, मनहरण, प्रकाश, मनबोध, संतोष, गणेश्वर, जयदेव, दिनेश, हितेश, हिमेश, पोस राज, प्रेमलाल, आशीष दिलेश्वर वेद प्रकाश योगेश्वर, गनपत, तुलेश्वर, राकेश, प्रभु राम, तनु, हिमांशु, वेद आचार्य  दुर्गेश कुमार पांडे बंटी महाराज आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news