बस्तर

रेखचंद ने गुरुद्वारा में मत्था टेका छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना
12-Oct-2021 9:29 PM
रेखचंद ने गुरुद्वारा में मत्था टेका छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अक्टूबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने दल के साथ बिहार प्रवास के दौरान हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा (पटना साहिब) में मत्था टेका और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना की।

विदित हो कि विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण देने के लिए बिहार प्रवास पर हैं, जहां वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से आमंत्रण पत्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे।

सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा सिख धर्म का प्रमुख धर्म स्थल है और लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, जहां पहुंच कर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने माथा टेका और परिक्रमा की। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से गुरुद्वारा के इतिहास एवं इसके प्रबंधन की जानकारी ली।

 इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन एवं उपदेश समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए प्रेरणा दायक है।

इस अवसर पर रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ नेता संजय जैन विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा नोडल अधिकारी संजय विश्वकर्मा बिहार राज्य संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी रविशंकर एवं समन्वय अधिकारी चितरंजन के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news