धमतरी

नए बीईओ का स्वागत, समस्याएं बताई
12-Oct-2021 6:28 PM
नए बीईओ का स्वागत, समस्याएं बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 अक्टूबर।
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी की ओर से सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि भेंट एवं नए विकास खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत सम्मान समारोह विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय के प्रशिक्षण हाल नगरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के मीडिया प्रभारी गजानंद सोन ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण, पूजन के साथ वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों के द्वारा नए विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह का गुलाल, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी माहेश्वरी धु्रव का संगठन की ओर से साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं इस कार्यक्रम में स्वर्गीय कोमल सोरी की पत्नी भूमिजा सोरी का शाल व श्रीफल के साथ सम्मानित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कर कमलों से भूमिका सोनी को 30 हजार रू. का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रथम वक्ता के रूप में ममता प्रजापति अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा संवेदना पुष्प राशि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

संगठन की ओर से शरीफ बेक मिर्जा अध्यक्ष एवं भागवत राम साहू सचिव ने सहायक शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए संवेदना राशि पर संघ संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू एवं अंकेक्षक टिकेश्वर साहू ने संवेदना राशि व अन्य समस्याओं पर बातें रखी। गजानंद सोन मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता ने संघ एवं संगठन को नए पेंशन सिस्टम को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली पर ध्यान आकृष्ट कराया एवं सभी को एकजुट होकर झरने की बातें कहते हुए शोकाकुल परिवार को संवेदना व्यक्त किया गया।

इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने एवं निकट भविष्य में शिविर के माध्यम से सर्विस बुक संधारण संबंधी जानकारी दिया गया, व शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी धु्रव की ओर से भी सभा को आश्वस्त किया गया कि आपके लिखित समस्याओं पर त्वरित निराकरण किया जाएगा।

सोरी जी के पुत्र के द्वारा संविदा पुष्प राशि के माध्यम से सहयोग करने के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रजापति के द्वारा समस्त आगंतुको एवं समस्त सहायक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र टांडेश संगठन मंत्री, टिकेश्वर साहू, अनिल साहू अंकेक्षक, चंपेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, छनीता साहू, राजेश सोम, देवी राम निषाद, पुरानीक धु्रव, टीकाराम कुंजाम, कमलेश चंद्राकर, नरेंद्र धु्रव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में व्ही.के सरोज, रोहित देवांगन, नरेन्द्र साहू, बीरसिंग बंजारे, शैलेन्द्र चंचल चाडक्य एवं अन्य सहायक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव भागवत राम साहू द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news