बलरामपुर

न्यायाधीश ने बालगृह, वृद्धाश्रम व सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
11-Oct-2021 8:45 PM
न्यायाधीश ने बालगृह, वृद्धाश्रम व सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 11 अक्टूबर।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निकसन डेविड लकड़ा, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी विकास गुप्ता द्वारा जिला मुख्यालय बलरामपुर में ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित उदय शान्ति बालगृह बालक आश्रम और खुशी वृद्धाश्रम बलरामपुर तथा सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी कमरों का भ्रमण किया तथा बच्चों को दी जा रही सुविधा के बारे में बच्चों से सामूहिक चर्चा की गई। बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे भोजन, स्वास्थ्य, पेंटिंग चित्रकला शिक्षा, मनोरंजन, आदि सुविधा दी जा रही है, साथ ही रसोइया के साथ भी खानपान के बारे में चर्चा किया गया।

बालगृह व वृद्धाश्रम की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बालगृह के बच्चों और वृद्धाश्रम में निवासरत माताओं को केला और सेव का फल वितरण किया गया, जिससे बच्चे व वृद्ध माताओं में काफी उत्साह रहा। इस दौरान संस्था संचालक प्रभाकर द्विवेदी और समस्त कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news