सूरजपुर

लाइफ लाइन एक्सप्रेस: कटे-फटे होंठ व प्लास्टिक सर्जरी के लिए 225 मरीजों ने कराया पंजीयन
10-Oct-2021 10:51 PM
 लाइफ लाइन एक्सप्रेस:  कटे-फटे होंठ व प्लास्टिक सर्जरी के लिए 225 मरीजों ने कराया पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 10 अक्टूबर। लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में जारी नि:शुल्क उपचार एवं सर्जरी शिविर में कान के मरीजों की सर्जरी के बाद शनिवार चिकित्सकों की टीम ने कटे फटे होंठ वाले जरूरत मंद मरीजों तथा 14 साल से कम उम्र के मुड़े पैरों वाले बच्चों का आपरेशन करने का अभियान प्रारंभ कर दिया है।

 कटे फटे होंठ व प्लास्टिक सर्जरी के लिए 225 मरीजों ने पंजीयन कराया है, जबकि मुड़े पैर वाले 594 मरीजों ने पंजीयन कराया है। जिनकी जांच जारी है। शिविर में 70 कान के मरीजों का दिल्ली से आई ख्याति प्राप्त चिकित्सकों की टीम द्वारा कान की सफल सर्जरी की जा चुकी है। शिविर में 824 नेत्र मरीजों की आंख में मोतियाबिंद का आपरेशन कर कृत्रिम लेंस का प्रत्यारोपण भी किया गया। इसके साथ ही 630 कान के मरीजों को हियरिंग एड मशीन का भी वितरण किया जा चुका है। शिविर में कान का आपरेशन करा चुके 19 मरीजों को विदाई देकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कान की सर्जरी के बाद 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के मुड़े पैरों तथा कटे फटे होंठ के मरीजों के अपरेशन व प्लास्टिक सर्जरी का कार्य प्रारंभ होने से अब ऐसे मरीजों की भीड़ शिविर स्थल पर उमडऩे लगी है। मुंबई के ख्याति प्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ संतोष हंकारे द्वारा मुड़े पैरों वाले बच्चों के पैर का आपरेशन किया जा रहा हैं।

वही  प्लास्टिक सर्जन डा. हरिणी बंगलुरु समेत दिल्ली के डॉ. मुकेश शर्मा व अशोक रेड्डी द्वारा कटे फटे होंठ वाले मरीजों के होंठ की प्लास्टिक सर्जरी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के लिए राम मनोहर लोहिया हास्पिटल दिल्ली के निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अमलेंदु यादव अपनी सेवाएं दें रहे हैं।

संसदीय सचिव ने लिया जायजा, प्रबंधन को सराहा

संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कान का आपरेशन करा चुके मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने चिकित्सा सेवा में लगे चिकित्सा स्टाफ एवं नर्सो से वार्ता की तथा सेवा भाव से कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के कुशल प्रबंधन की भी सराहना की।

कहा कि अधिकारियों की अथक मेहनत से ही व्यवस्थित रूप से शिविर का संचालन हो रहा है और दूर दराज के जरूरत मंद मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। उसके बाद उन्होंने शिविर स्थल में भोजन कर शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कैंप कर वितरण किए जा रहे निश्शुल्क, चाय, नाश्ता व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने खिचड़ी वितरण कर स्वयं भी खिचड़ी का स्वाद लिया एवं सेवा भाव से कर रहे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की सराहना की। एसडीएम रवि सिंह ने व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के परिजनों एवं अन्य लोगों को भोजन की सहायता के लिए विभिन्न संगठनों, महिला स्व सहायता समूह के द्वारा श्रमदान भी किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, रितेश गुप्ता, दीप्ति स्वाईं, नरेंद्र जैन, दुर्गा शंकर दीक्षित, राजू सिंह, लालजी राजवाड़े, गोवर्धन सिंह, अर्जुन देवांगन, रामचंद्र यादव सहित एसडीएम रवि सिंह, पुलिस अमला, जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news