जशपुर

जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई पर प्रशिक्षण
10-Oct-2021 6:26 PM
  जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई पर प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 10 अक्टूबर। यूनिसेफ वर्ड विजन इंडिया के द्वारा जशपुर जिले के बीआरसी भवन में जल, स्वच्छता एवम् साफ सफाई पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त विकासखंड जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कांसाबेल, फरसाबहार, कुनकुरी, बागीचा एवम् पत्थलगाव विकासखंड के नोडल शिक्षकों ने भी प्रशिक्षण लिया।

इस प्रशिक्षण में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत 1 स्टार एवम् 2 स्टार प्राप्त विद्यालयों को चिन्हांकित कर विद्यालयों में वाश की स्थिति बेहतर करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर के विकासखंड स्रोत समन्वयक अजय चौबे की उपस्थिति साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय परिसर के साफ सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान देने के अहम मुद्दों पर चर्चा किया और विद्यालय में स्वच्छता के महत्व को बताया गया। प्रशिक्षण में जिला फेसिलेटर रुकसाना बानो खान के द्वारा  विद्यालयों में जल  एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

विद्यालयों में जल की उपलब्धता और गुणवत्ता की जांच

विद्यालयों में लडक़े एवं लड़कियों के लिए क्रियाशील शौचालय और मूत्रालय की उपलब्धता, विशेष आवस्यकता वाले बच्चो के लिए क्रियाशील शौचलय की उपलब्धता, शौचालय के उपयोग और मध्याह्न भोजन के पहले हाथ धोने की क्रियाशील सुविधाओ की उपलब्धता, ठोस और तरल अपशिष्ट पदार्थों का निपटान विद्यालय की वातावरण सफाई और उसके रखरखाव। विद्यार्थियों व रसोइयों के द्वारा स्वच्छता अभ्यास करना।

कोरोना के प्रोटो कॉल को फॉलो करते हुए विद्यालय की गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news