बालोद

जिला कांग्रेस आज मौन व्रत सत्याग्रह करेगी
10-Oct-2021 5:13 PM
जिला कांग्रेस आज मौन  व्रत सत्याग्रह करेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 अक्टूबर।
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को दबाने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा अपनी वाहन से किसानों व पत्रकारों को कुचल दिया गया। इस घोर अमानवीय कृत्य करने वाले मंत्री पुत्र को उत्तरप्रदेश की सरकार के द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह अत्यंत शर्मनाक है।

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के द्वारा आज पर्यंत इस्तीफा नही दिया गया है। मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को कड़ी सजा एवं उत्तरप्रदेश सरकार की बर्खास्तगी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 11 अक्टूबर को केंद्रीय कार्यालय के समक्ष दोपहर 11 से 1 बजे तक मौन व्रत किया जाना है। मौन व्रत के इस कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ की उपस्थिति ही शहीद किसानों व पत्रकारों के प्रति श्रद्धांजलि होगी। 

जिले के कैबिनेट मंत्री,संसदीय सचिव, विधायक, पूर्व विधायक, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य, कांग्रेस समर्थित सभी सरपंच, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई ,आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, व्यापारी कांग्रेस, प्रोफेशनल कांग्रेस, एवं समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयो से मौन व्रत स्थल पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news