जशपुर

अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा
08-Oct-2021 7:14 PM
 अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 8 अक्टूर।  अग्रसेन जयंती का 49 वां महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देर शाम 4 बजे बड़े धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। अग्रसेन भवन से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई जो शहर के तीनों प्रमुख मार्गों में शोभायात्रा निकलते हुए वापस अग्रसेन भवन में पहुंची।

इससे पहले अग्रसेन भवन में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थी सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रस्सा खींच प्रतियोगिता रही। अग्रबंधु अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने संगठन एवं समरसता का परिचय दे रहे थे ।यह शोभा यात्रा के दौरान अपने कुल पुरुष भगवान श्री अग्रसेन एवं माता माधवी के जयकारे लगा रहे थे अग्र शोभायात्रा के लिए विभिन्न समाज द्वारा शहर के प्रमुख तीनों मार्गों में व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। जो शहर के सामाजिक रूप से जुड़े होने की बात को कहती है।

उड़ीसा से आए विशेष नगाड़ों ने मचाई धूम पूरे शोभायात्रा के दौरान उड़ीसा राज्य से आए विशेष प्रकार के नगाड़े बजाते लोगों आकर्षण का केंद्र बना रहा।  निश्चित समय पर शोभा यात्रा अग्रसेन भवन पहुंची शोभायात्रा की अगुवाई में उड़ीसा से आए ढोल नगाड़े की गूंज रही थी। भगवान अग्रसेन के रूप में विजय अग्रवाल ने वेशभूषा धारण का लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा। अग्र शोभा यात्रा के दौरान जर्जर सडक़ों का दंश रहा भारी अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर समाज द्वारा अग्र सभा यात्रा का आगाज किया गया, जिसमें समाज के हजारों लोग उपस्थित हुए थे। महिला पुरुष बच्चे बालक बालिकाओं की उपस्थिति देखते ही बन रही थी। उनकी आकर्षक वेशभूषा की सबने जमकर तारीफ की।

रात्रि 9 बजे अग्रसेन जयंती समारोह का समापन समारोह शुरू हुआ। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के अलावा अग्रवाल महिला मंडल अग्रवाल, नवयुवक समिति, मारवाड़ी युवा मंच सभी ने भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना का समापन समारोह का आगाज किया मंच पर अग्रवाल प्रांतीय सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि महामंत्री आनंद बेरीवाल, सरगुजा संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, अग्रवाल सभा संरक्षक राजेंद्र अग्रवाल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल, संरक्षक रामलाल अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक समिति आशीष मित्तल, महिला मंडल अध्यक्ष चंदा गर्ग, प्रिया सिंघल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज की आरती से शुरूआत की गई ।

इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पाहार रसे स्वागत किया गया।

अग्रसेन जयंती समापन समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि सन्तोष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में पत्थलगांव अग्र वंसज के भाई बहनों सभी की जम कर तारीफ की दोपहर को निकली शोभायात्रा में पहुचे सभी का अभिनन्दन किया कहा कि आप सभी की एकजुटता देख कर मन हर्षित हुवा है। आप सभी ने  समापन समारोह में  मुझे बुलाया इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। हम सब अग्र वंसज के लोग है जिनका समाज के प्रति दायित्व है। जिसे हम सभी को बढ़ चढ़ कर जिम्मेदारी समझते हुए करते रहना चाहिये। वही मीडिया के साथियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी जिस तरह अपने दायित्वों को विषम से बिषम परिस्थितियो में जिस तरह निभा कर समाज को नई दिशा देने में योगदान देते रहे है। रात हो या दिन मीडिया के लोग दिन हो या रात पर आप सभी हमेशा डटे रहते है। वो काबिले तारीफ है।

स्थानीय पत्रकारों का किया गया सम्मान

 मंच पर उपस्थित अतिथियों ने पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपहार व प्रतीक चिन्ह भेंट किए। समाज के अनेक लोगों ने समाज पर अपने विचार व्यक्त किए। महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, दहेज प्रताडऩा, प्रीवेडिंग की बुराई जैसी कुरीतियों पर अपने विचार रखे । अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश अग्रवाल ने समाज को एकता के सूत्र में बंधे रहने की बात कही। महिला मंडल की संरक्षक चंदा गर्ग ने भी महिलाओं के स्थान पर बात की। अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने युवाओं को संगठित रहने की बात कही। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। बाद में सभी अग्रवाल ने एक रसोई का  ग्रहण कर 7 दिनों से चली आ रही कार्यक्रम का समापन किया गया।

हरगोबिंद अग्रवाल ने जोरदार तरीके से अग्रसेन जयंती की बातों को रखते हुए सफल  संचालन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news