बलरामपुर

चावल घोटाले का आरोप, भाजपा करेगी जिले भर में प्रदर्शन
06-Oct-2021 8:43 PM
चावल घोटाले का आरोप, भाजपा  करेगी जिले भर में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 6 अक्टूबर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बलरामपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

 पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आवंटन छत्तीसगढ़ को दिया गया है। जो प्रति व्यक्ति 5 किलो प्रति महीने मान से 2 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने का यह लाभ मिलना था, लेकिन इसमें से मुश्किल एक तिहाई लोगों को यह लाभ पहुंच रहा है। करीब डेढ़ करोड़ गरीबों के मुंह का निवाला छीन लिया गया है। इसी मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले समेत भाजपा विधायकों के सवाल के जवाब में शासन ने स्वीकार किया है कि प्रति माह 1 लाख 385 टन अतिरिक्त चावल केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को आवंटित किया गया है।

पूरे प्रदेश में राशनकार्ड पर मई से नवंबर 2021 तक के लिए 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक चावल का आवंटन छत्तीसगढ़ शासन को मिला है, लेकिन इसका लाभ छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद हितग्राहियों तक कांग्रेस सरकार ने नहीं पहुंचाया है। इस आवंटन का अधिकांश चावल लगभग 5 लाख टन प्रदेश की कांग्रेस सरकार खा गई। प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर बार यह कहती आई है कि वह हर पंचायत में 1 क्विंटल चावल अतिरिक्त रखी जाएगी, जो गांव के किसी भी ऐसे व्यक्ति की जरूरत हो, उसे निशुल्क दिया जाएगा। जहां राज्य शासन ने पंचायतों को दिए गए एक क्विंटल चावल की कीमत 3200 रु. प्रति क्विंटल के रूप में वसूला है । इन सभी बातों को लेकर प्रदेश भर में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटी हुई है।

कांग्रेस द्वारा किए गए घोटाले को लेकर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर उन्हें इन बातों से भी अवगत कराएगा। वह अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में 7 और 8 अक्टूबर को राशन दुकानों पर धरना देगी और इससे संबंधित मांग पत्र वहां चिपका आएगी इसके अलावा 11 और 12 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण मिश्रा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री शिवनाथ जयसवाल, भाजपा जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता,महामंत्री दिलीप गुप्ता,जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा, ओम प्रकाश सोनी, भाजयुमो महामंत्री अजय यादव, रामसेवक गुप्ता,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार यादव, सोशल मीडिया प्रभारी संजय यादव, पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, मंडल महामंत्री रितेश गुप्ता तथा दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news