बालोद

गरीब कल्याण योजना के चावल आबंटन पर 1500 करोड़ का घोटाला-भाजपा
06-Oct-2021 8:10 PM
 गरीब कल्याण योजना के चावल आबंटन  पर 1500 करोड़ का घोटाला-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 6 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिले के पत्रकारों को संबोधित किया।

भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि यहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चांवल आबंटन को लेकर कोरोना वायरस संक्रमण काल में 1500 करोड़ से अधिक का चावल घोटाला किया है। कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाखों टन चावल खा गए, इसकी निष्पक्ष जांच किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर राजनीतिक स्थिरता देखने को मिल रहा है कि यहां पर दबे जुबान घोटाले की बात भी कह रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि यहां पर कांग्रेस सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए चांवल में भी कांग्रेस सरकार ने बड़ा घोटाला कर दिया है प्रधानमंत्री ने सभी जरूरत मंदो तक दो महीने के लिए मुफ्त चांवल देने का निर्णय लिया था प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आबंटन किया जा रहा है प्रति व्यक्ति 5 किलो चांवल के हिसाब से दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था लेकिन मुश्किल से यह लाभ एक तिहाई लाभ पहुंच रहा है करीब डेढ़ करोड़ गरीबों के मुंह से निवाला छीना है।

     प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिकता समूह के राशन कार्ड पर मई से नवंबर 2021 तक के लिए 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक चांवल का आबंटन प्रदेश सरकार को मिला है परंतु कांग्रेस सरकार ने ऐसे राशन कार्ड धारी जिनके परिवार में 1,2 और 3 सदस्य तक हैं उन्हें यह अतिरिक चांवल नहीं दिया गया है ऐसे भ्रष्ट सरकार पर कार्रवाई किया जाना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा यहां यहां पर मांग किया गया कि केंद्र द्वारा आबंटित अतिरिक्त चांवल का एक एक दाना जो मिलना है उसे तत्काल हितग्राहियों को आबंटित करें इसके साथ ही अभी तक जो चांवल नहीं दिए गए हैं उसका नकद भुगतान किया जाय गरीबों का निवाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए, इस घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री किशोरी साहू, जिला लघु वनोपज संघ अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु, भाजपा नेता देवलाल ठाकुर,होरीलाल ठाकुर, जिला मंत्री शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news