दन्तेवाड़ा

कारली के पोटा केबिन का चितालूर में संचालन
06-Oct-2021 4:59 PM
कारली के पोटा केबिन का चितालूर में संचालन

विधायक ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर।
दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा द्वारा ग्राम चितालूर में पोटाकेबिन कारली का अस्थाई रूप से संचालित करने हेतु उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को बेहतर तरीके से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। अधीक्षक एवं शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम सरपंच सोमडू भास्कर द्वारा पोटाकेबिन कारली को चितालूर में संचालित करने हेतु सहयोग एवं सहमति दी गयी। सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने आश्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा द्वारा ग्रामवासियों को आश्रम संचालन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, दन्तेवाड़ा अधीक्षिका सुमित्रा सोरी, चितालूर ग्राम के उपसरपंच विमला कर्मा, पंच, अधीक्षक पोटाकेबिन कारली, चितालूर के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news