बालोद

कवर्धा घटना पर विहिप ने मांगी न्यायोचित कार्रवाई, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
06-Oct-2021 4:23 PM
कवर्धा घटना पर विहिप ने मांगी न्यायोचित कार्रवाई, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालोद, 6 अक्टूबर।  कवर्धा जिले में हुए उपद्रव पर विश्व हिंदू परिषद ने न्याय उचित कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि वहां पर पक्षपातपूर्ण ढंग से प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसका हम सब विरोध करते हैं। विहिप ने उचित कार्रवाई की मांग लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। 

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने  राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ,राज सोनी जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र सोनवानी जिला सह मंत्री, स्वाधीन जैन जिला कोषाध्यक्ष,सतीश कुमार विश्वकर्मा जिला सयोंजक, उमेश सेन सह संयोजक दानवीर साहू ,विकास ओटवानी ,सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news