बालोद

एसडीएम की वाहन की चपेट में नीलगाय की मौत
06-Oct-2021 2:51 PM
 एसडीएम की वाहन की चपेट में नीलगाय की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बालोद, 6 अक्टूबर।
बालोद वन परिक्षेत्र स्थित बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में डौण्डीलोहारा की अनुविभागीय अधिकारी की सरकारी वाहन कीटक्कर से बुरी तरह घायल हुए नीलगाय की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि अधिकारी प्रेमलता चंदेल वाहन में मौजूद थी, और बालोद से दल्लीराजहरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

घायल होने के बाद उपचार के दौरान नीलगाय मौत हुई। मृतक नीलगाय नर है और उसकी उम्र लगभग चार साल बताई जा रही है। देर शाम वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मृत नीलगाय का अंतिम संस्कार किया गया।
वन विभाग के अनुसार मंगलवार को बालोद दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में दैहान के पास डौण्डीलोहारा के एसडीएम की सरकारी वाहन की चपेट में आने से एक नीलगाय बुरी तरह घायल हो गई, और लंगड़ाते हुये वह जंगल की ओर जाकर बैठ गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया और उस घायल नील गाय का उपचार कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जंगल के बीचों बीच यह मुख्य मार्ग है। जहां आये दिन वाहनों की चपेट में आकर वन्य प्राणियों की मौत हो जाती है, जबकि इस जंगल मे नीलगाय, जंगली सुअर, चीतल, खरगोश, व मोर की संख्या बहुआयत है। डेम की ओर आने जाने में ये वन्य प्राणी सड़क पार करते हैं।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news