दन्तेवाड़ा

जिला बैडमिंटन स्पर्धा शुरू, 10 को फाइनल
05-Oct-2021 9:06 PM
जिला बैडमिंटन स्पर्धा शुरू, 10 को फाइनल

 

पहले दिन डब्लस मुकाबले में विक्रम-चंदु एवं त्रिमुलेश -सुनील की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 अक्टूबर।
जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा के तत्वावधान में एनएमडीसी बैला क्लब में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा द्वारा दीप प्रज्जवल्लन कर शुरूआत किया गया। इसकी अध्यक्षता एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु ने की। दस अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला के खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाएंगे।

पहले दिन मंगलवार को डब्लस के दो मैच खेले गये। पहले खेले गये डब्लस मुकाबले में विक्रम व चंदु की टीम ने राजेन्द्र जायसवाल व दयानंद कुंवर को हराया, वहीं दूसरे मैच में त्रिमुलेश व सुनील ने सोनराम बारसा व वेंकट को हराकर जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर दंतेवाड़ा जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, डिप्टी कमांडेंट बलराम, किंरदुल एसडीओपी करण उईके, बचेेली थाना प्रभारी अमित पाटले, दंतेवाड़ा थाना प्रभारी सौरभ सिंह, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, इंटक से आशीष यादव, राजेश मंडल, संदीप दीक्षित, तारक शाह, बीके मंडल, कीर्तन साहु, आशीष शेंडे, नफीज कुरैशी, सहित बैंडमिंटन खिलाड़ी व प्रेमी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि छग बैडमिंटन संघ के द्वारा दंतेवाड़ा जिला बैडमिंटन संघ को मान्यता मिलने के बाद यह पहला जिला स्तरीय प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन हो रहा है।
 
जिला बैंडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी ने बताया कि संघ को मान्यता मिलने के बाद खिलाडिय़ो को राज्य ही नही बल्कि राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा। वहीं संघ के सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि इससे जिले के बैडमिंटन खिलाडिय़ों को खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले में प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहु के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news