राजनांदगांव

प्रतिभावान बच्चे सम्मानित
04-Oct-2021 6:20 PM
प्रतिभावान बच्चे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
संस्कारधानी में स्थित डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उमा शाला बसंतपुर में शनिवार 2 अक्टूबर को पढ़ई तुंहर दुआर अभियान 2.0 अंतर्गत जिला स्तरीय पठन कौशलए लेखन कौशलए गणितीय कौशल एवं हस्त पुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नौ विकासखंड से चयनित प्राथमिक शालाओं के बच्चों ने अपने शिक्षकों एवं पालको के साथ आयोजन स्थल में उपस्थित होकर अपने अपने पठनए लेखनए गणितीय एवं बौधिक कौशल का प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथिगण के रूप में पूर्व बीआरसीसी केण्डीण्साहूए सेवानिवृत्त प्रधानपाठकद्वय पूनम बुद्धेकर एवं उषा वान्दिले उपस्थित रहे। आयोजन समिति की तरफ से डीएमसी भूपेश साहूए एपीसी सतीश ब्यौहरे एवं एपीसी रफीक अंसारीए जिला मीडिया सहयोगीगण दुर्गेश त्रिवेदी एवं पीण्आरण्झा?ेए विभागीय कर्मचारी संतोष यादव एवं मोहनबती यादव उपस्थित रहे। निर्णायकगण के रूप में डोंगरगॉव एबीईओ सुश्री रश्मि ठाकुरए पीरामल फाउन्डेशन गांधी फेलोशिप से निर्णायक एवं प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सुश्री निधि एवं सुश्री आंकाक्षाए राजनांदगॉव बीआरसीसी दीपक सिन्हाए प्रधानपाठक रविन्द्र ठाकुरए सीएसीगण कुलदीप देवांगनए गुफरान सिद्दीकीए रौशन बेग मिर्जाए पंकज यादवए शाकीर खानए मिलन कुमार साहूए हुमन लाल साहूए नरेन्द्र कुमार दुरूगकर उपस्थित रहे। आयोजन के संबंध में जिला मिशन समन्वयकए समग्र शिक्षा राजनांदगॉव भूपेश साहू ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता को पहली से तीसरी एवं चौथी से पांचवी तक के बच्चों के लिए दो स्तर में बांटा गया और कौशल परीक्षा आयोजित कर प्रतिभागियों को गणमान्य अतिथियों एवं निर्णायको के हाथों प्रमाणपत्र एवं मोमेन्टो से पुरस्कृत किया गया हैै। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news