बिलासपुर

भाजपा बैठक में धरना-प्रदर्शन को लेकर बनी रणनीति
04-Oct-2021 6:17 PM
भाजपा बैठक में धरना-प्रदर्शन को लेकर बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 4 अक्टूबर। 
कोटा विधानसभा क्षेत्र में और कोटा नगर में सेवा एवं समर्पण अभियान के अंतर्गत कोटा मंडल में विधानसभा स्तरीय बैठक अग्रसेन भवन कोटा में रखी गई थी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व विधायक मुंगेली  पुन्नूलाल  मोहल्ले  एवं सह वक्ता के रुप में पवन गर्ग  उपस्थित थे एवं इनके द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

7 एवं 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो 5 किलो चावल मुक्त दिया जा रहा है लेकिन भूपेश सरकार के द्वारा उस चावल को कटौती कर दिया जा रहा है जिसके खिलाफ़ भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा सभी राशन दुकान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

इस बैठक में 9/10/ 2021 को बेलगहना में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफी  करने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा निर्णय लिया गया , काशीराम साहू ,विष्णु अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गौरेला पेंड्रा के द्वारा संबोधन किया गया इस कार्यक्रम का आभार मोहित जयसवाल जिला भाजपा महामंत्री बिलासपुर के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन सुलेश पांडे जिला सदस्य किसान मोर्चा के द्वारा किया गया।

इस कायक्रम में लव-कुश कश्यप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम लाल साहू कोटा मंडल प्रभारी भूपचंद शुक्ला, मुरारी लाल गुप्ता बृजलाल राठौर, लखन पैकरा, मनोहर राज जनपद अध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा, दिलीप यादव,  वेंकट अग्रवाल, घनश्याम दीक्षित, महाराज सिंह नायक मंडल अध्यक्ष कोटा, तीरथ यादव मंडल अध्यक्ष रतनपुर, दयाशंकर तिवारी मंडल अध्यक्ष करगी, राजेश कश्यप मंडल अध्यक्ष बेलगहना, रामेश्वर सिंह ठाकुर, प्रदीप कौशिक, सुरेश सोनी, अंकुर गुप्ता, सुखी कौशिक, श्रीमती अंधियार भानू,  फूल भाई कोल, लखन साहू, बाबा गोस्वामी मनमोहन पांडे भोजेश रजक विनोद बंजारे राम कुशल साहू,  देव किशन साहू, टीका राम साहू, अमरनाथ साहू, विश्वनाथ पटेल, रामेश्वर राजपूत, संतोष तिवारी, रोहिणी वैशवाड़े, मनीता भानू, प्रभुनाथ, हरिशंकर यादव, सीता राम निर्मलकर, माखन सिंह राजपूत, प्रेमलता तंबोली, सविता धीवर, प्रमिला सिंह,  संदीप सिंघई, अनूप गुप्ता, राजू साहू, सरोज पोर्ते, मीना यादव, प्रमेंद्र गंधर्व, शिवकुमारी मानिकपुरी, जगदीश, नायक, संपत सिंह, राजेश गुप्त , रामकुमार साहू,भूधर सोनी, मंडल अध्यक्ष पेंड्रा पवन पैकरा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र कश्यप, कीर्ति पुरी गोस्वामी, जागेश्वरी गोस्वामी, डॉक्टर फेकू साहू, लीना सिंह, रामप्रताप, सतीश गुप्ता, पवन पाठक, अजय पटेल, मजीद खान, मजहर खान, राजेश पांडे, सजीवन गुप्ता, गन्नू गुप्ता, गणेश राम साहू, मनोज सोनी आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news